पिछले कुछ दिनों पहले सपा नेता आजम खान 27 महीनों बाद जेल से बाहर आ गए …… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम के बीच की नाराजगी को लेकर उनसे हर दिन सवाल किये जा रहा हैं …. इस बीच उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा है कि… हम एक आम इंसान किसी से मिल सकते हैं….बातें कर सकते है… जहां तक बात नाराजगी की है तो ये गलत है… नाराज होने की मेरी हैसियत ही नहीं है….