Ajmer Blackmail Kand: ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलकांड के खिलाफ लोगों को विरोध प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित लोग इस कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोग विरोध कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं. रविवार को ब्यावर में हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाल दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान लोगों ने कहा कि यदि 48 घंटे में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा.