Delhi Pollution: दिल्ली में लोगों ने रविवार को धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई और रोशनी की सजावट करने के साथ ही जमकर पटाखे (Firecrackers) चलाए। सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद दिवाली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिससे शुक्रवार की बारिश के बाद काफी हद सुधरा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर से बिगड़ गया। दिवाली की रात की गई आतिशबाजी का असर पूरे भारत में दिखने लगा है। सोमवार सुबह ही दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की मोटी चादर देखी गई है। हालांकि, यह हाल सिर्फ इस क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दिवाली के बाद प्रदूषण का यह असर कई और शहरों में भी देखा जा रहा है। इनमें मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहर भी शामिल हैं। दोनों ही शहरों में सुबह ही धुंध छाई रही।