Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर से “जहरीली” होती जा रही है, और राजधानी एक बार फिर गैस चेंबर में तब्दील होती दिख रही है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, प्रदूषण का स्तर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि सरकार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लागू करने पड़ रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के “गंभीर स्तर” पर पहुंचने के बाद GRAP-3 लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।