गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट क्यों क्रैश हुई ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में है? आखिरी ऐसा क्या हुआ था कि टेकऑफ से पहले तक तो विमान ठीक था और उड़ान भरते ही उसकी स्पीड कम हो गई? अचानक ऊंचाई भी कम हो गई और विमान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। इस मामले में सुनिए एयर इंडिया के पूर्व कैप्टन मन्मथ राउत्रे ने क्या कहा, सुनिए।