Air India Boeing 787: एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों (air india 787 boeing) के फ्यूल स्विच की जांच की। अहमदाबाद प्लेन हादसे (ahmedabad plane crash) के बीच कंपनी ने ये कदम उठाया था। अब कंपनी ने स्विच को ‘लॉक’ करने के सिस्टम का निरीक्षण बुधवार को पूरा कर लिया और इसमें कोई समस्या नहीं पाई गई। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। DGCA ने सोमवार को विमानन कंपनियों से उनके बोइंग 787 और 737 विमानों में ‘फ्यूल स्विच लॉकिंग’ सिस्टम की जांच करने को कहा था।