Air India: विमान में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने विमान की एमरजेंसी लैंडिग कराई। इस दौरान फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी स्टैंडबाय पर रखा गया था। तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते, प्लेन में सवाल 140 लोगों की जान जोखिम में आ गई थी। ऐसे में प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पा रहा था, लेकिन ऐसे वक्त में पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई और सेफ लैंडिंग करा कर सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की जान बचा ली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम खराबी आ गई थी। इसके चलते ही प्लेन उतर ही नहीं पा रहा था। ऐसे में सिक्योरिटी के चलते त्रिची एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखा गया था और 20 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को एयरपोर्ट तैनात किया गया था, जिससे संभावित हादसे को कंट्रोल किया जा सके…. सुनिए Tiruchirappalli के कलेक्टर ने क्या कहा