Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) के चालक दल के सदस्यों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से 70 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन (air india) के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयरलाइन की 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द ( air india express flight cancelled) किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार रात को अंतिम मिनट में बीमार होने की सूचना दी थी, जिससे यह स्थिति पैदा हुई। देखिये पूरा वीडियो (air india video) और जानिए