आए दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारतीय मीडिया में सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसकी वजह उनका भारत पर 50 फीसदी व्यापार शुल्क लगाना तो था ही लेकिन अब बात उन्होंने ट्रेड डील पर भी छेड़ दी है.बीते दिन ट्रंप ने साफतौर पर ये कह दिया कि जब तक टैरिफ को लेकर भारत के साथ विवाद सुलझ नहीं जाता तब तक भारत के साथ ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं होगी। आपको बता दें कि ट्रंप भारत पर 25% टैरिफ के अलावा और 25% टैरिफ लगा चुके हैं जिसे लेकर दोनों देशों के रिश्तों में अब खटास बढ़ती ही जा रही है. कहने का मतलब ये है कि अमेरिका अब तक भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया जा चुका है।