Nagaland News: मणिपुर में आज 4 जिलों में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू (manipur curfew) में डील दी गई है…बिना किसी ऑर्डर के रैली, प्रोटेस्ट करने की पाबंदी है…राज्य की कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है…इंफाल पश्चिम (imphal west) और इंफाल पूर्व (imphal east), बिश्नुपुर (Bishnupur) ,थौबल (Thoubal) जिलों में बुधवार को लोग खाने पीने का सामान, दवाईयां और जरूरी कामों को आसानी से कर पाएंगे
