जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मुफ्ती ने तालिबान (Taliban) की तरफदारी करते हुए कहा कि अगर वह अपनी छवि बदलता है तो दुनिया के लिए मिसाल बन सकता है। तालिबान को असली शरिया (Shariya Kanoon) का पालन करना होगा, जो कुरान शरीफ में है जिसमें महिलाओं के हक हैं। न कि वो जिसे तालिबान बताता है। बता दें कि इससे पहले फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भी तालिबान सरकार की तरफदारी करते हुए बयान दिया था।