अफगानिस्तान में आए खतरनाक भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक करीब 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानि USGS के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.0 थी और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था।