माइक बंद करने के दावे पर बोले अधीर रंजन चौधरी, कहा- झूठ बोल रहीं हैं ममता बनर्जी

Adhir Ranjan Chowdhury on mamata: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। चौधरी ने नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी के माइक को बंद करने के दावे को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को बैठक में न बोलने दिया जाए। मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रहीं हैं।