Acharya Pramod Krishnam on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी के नारे ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर जमकर बयान दिए थे और केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना भी की थी। अब इस मामले में कांग्रेस से ही निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राहुल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘पागल’ हो गए हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो रहा है।