Aniruddhacharya Maharaj Viral Video: इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक संत खूब वायरल (aniruddhacharya meme video) हो रहे हैं, जिनका नाम है अनिरुद्ध आचार्य (aniruddhacharya)। इनपर जमकर मीम (aniruddhacharya meme) बन रहे हैं, लोग इनके प्रवचन के क्लिप (aniruddhacharya viral video) उठाकर उनपर मजेदार मीम बना रहे हैं। इंस्टाग्राम खोलते ही इनके रील सामने आ जाते हैं, जिनमें ये मजेदार बातें करते दिखते हैं। कई लोग इनकी भक्ति में लीन हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इनके प्रवचन में की जाने वाली बातों पर नाराजगी जाहिर करते हैं। उन्हीं में से एक लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (neha singh rathore) भी हैं, जिन्होंने अनिरुद्ध आचार्य (aniruddhacharya) के प्रवचन को सुनकर कहा है कि ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा।