Aam Aadmi Party: दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। पार्टी में ये चर्चा भी शुरु हो गई है कि अगर केजरीवाल (CM Kejriwal) गिरफ्तार हुए तो उनकी जगह कौन लेगा या ऐसी सूरत में क्या किया जाएगा। अब इसी सवाल को आप जनता के सामने लेकर जा रही है। इस बाबत पार्टी एक अभियान शुरु कर रही है। अभियान की जानकारी दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने जनता से साझा की। इस मौके पर दोनों ने बीजेपी (BJP) पर तीखे प्रहार भी किये।