आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से ‘INDIA’ गठबंधन से दूरी बना ली है। पार्टी ने कहा कि वह अब इस विपक्षी गठजोड़ का हिस्सा नहीं है और साथ ही गठबंधन में कांग्रेस की नेतृत्वकारी भूमिका पर गंभीर सवाल भी खड़े किए। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह टिप्पणी उस समय की जब ‘INDIA’ गठबंधन की अगली रणनीति पर चर्चा के लिए शनिवार शाम को एक डिजिटल बैठक निर्धारित है, जिसमें सभी घटक दलों के नेताओं को शामिल होना है।
