Alaknanda Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार यानी 26 जून की सुबह एक बस के अलकनंदा नदी में (alaknanda bus) गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है… और दस अन्य लापता हो गए… वाहन चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था… शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर ऊपर की ओर जा रहा था… तभी उसका कंट्रोल खो गया और वह नदी में गिर गया… इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं…एक अधिकारी ने बताया कि… घायलों को तुरंत रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल भेजा गया है…