पाकिस्तान: सूफी दरगाह में हुए धमाके में 75 से ज्यादा लोगों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के सहवान कस्बे में एक सूफी दरगाह ‘लाल शाहबाज कलंदर’ पर गुरुवार रात एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान में एक हफ्ते के भीतर यह पांचवा आतंकी हमला है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। कराची से 200

किमी. दूर स्थित इस दरगाह में जिस समय ब्लास्ट किया गया तब एक सूफी रस्म ‘धमाल’ का आयोजन किया जा रहा था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

और पढ़ें