उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर अब तक 50 से अधिक फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है. हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. पकड़े गए लोगों में 7 से 8 ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जो किसी अन्य धर्म से संबंधित होते हुए भी हिंदू संतों का भेष धारण किए हुए थे.