Atiq-Ashraf Murder case: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ(atiq ahmed ashraf ahmed death) को बीते दिनों पुलिस कस्टडी में मीडिया कैमरे के सामने तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी….पुलिस ने मौके से तीनों शूटरों सन्नी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी (sunny singh,lavlesh tiwari,arun maurya)को गिरफ्तार कर लिया था… इसके बाद उन्हे यूपी के प्रयागराज सीजेएम कोर्ट(prayagraj cjm court) में पेश किया गया था… इस दौरान पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी… लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड मंजूर की है…तो वहीं इस मामले में पांच पुलिस वालों सस्पेंड कर दिया गया है….