इस साल फरवरी के माह में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में CAA और NCR के विरोध के दौरान दंगा हुआ था……. इस दंगे में संकड़ो लोग घायल हुए थे….. इस दौरान लोगों के घर, दुकान दंगाईयों ने आग के हवाले कर दिया था…. इस मामले में पुलिस ने लोगों के खिलाफ 17,000 पन्नों की चार्जशीट अदालत को सौंपी हैं….