केरल के पश्चिमी घाट में कैटफ़िश की नई प्रजाति मिली!| Kerala Catfish

32 मिलीमीटर लंबी कैटफ़िश लाल होती है और इसकी आँखें नहीं होती। केरल के पठानमथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट पर परसेनकेनबर्ग नेचुरल हिस्ट्री कलेक्शंस, जर्मनी के डॉ. राल्फ ब्रिट्ज़, मत्स्य संसाधन प्रबंधन विभाग, केरल यूनिवर्सिटी ऑफ़ फिशरीज़ एंड ओशन स्टडीज़ के डॉ. राजीव राघवन की अगुवाई में शोधकर्ताओं की टीम ने इस प्रजाति की खोज की.