देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 84 हजार 460 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 3 लाख 76 हजार लोग ठीक हुए, जबकि 574 लोगों की मौत हुई है. वहीं, रेग्युलर मार्केट में बिक्री की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की एक डोज 275 रुपए में मिलने की संभावना है. उधर, RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली के विरोध में यूपी-बिहार के छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बिहार के गया जंक्शन पर पुलिस के निकलने के बाद उपद्रवी फिर से आए और ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी. इसके पहले भी कुछ बोगियों को आग के हवाले किया गया था.
