पाकिस्‍तान: चारसाडा कोर्ट के पास तीन धमाके; 4 की मौत, कई घायल

पाकिस्‍तान के चारसाडा जिले में स्‍थानीय कोर्ट के पास तीन धमाके हुए हैं। जानकारी के मुताबिक धमाके तीन आत्‍मघाती हमलावरों ने किए। बाद में पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों ने उन्‍हें मार गिराया है। इन धमाकों में 4 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। चारसाडा जिला खैबर पख्‍तूनवां प्रांत में पड़ता है। यहां के सभी अस्‍पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक

हमलावरों ने कोर्ट के अंदर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। एक हमलावर ने पुलिस की ओर से गोलीबारी होने पर खुद को उड़ा लिया। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी हैं। हमलावर जमात उल अहरार संगठन से थे। बता दें कि पिछले साल भी इन्‍हीं दिनों में चारसाडा जिले में आत्‍मघाती हमला हुआ था। मार्च 2016 में शबकदर एरिया में कोर्ट के पास हुए धमाके में 17 लोग मारे गए थे। पाकिस्‍तान में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी देखने को मिली है।

और पढ़ें