ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं,उठ जाता है।ये डायलॉग याद दिलाता है सनी देओल की,जो अब पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं।रील लाइफ में सनी पाजी के गुस्से से हम सभी वाकिफ हैं,लेकिन रियल लाइफ में भी उनके तेवर नजर आने लगे हैं।