[jwplayer wPGf7AFI]
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बड़े ही नाटकीय तरीके से एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। दो लोग बाइकर पर आते हैं, एक मोबाइल डिलीवरी वैन के ड्राइवर की आंखों में मिर्ची डालकर 950 आईफोन चुराकर ले जाते हैं, यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि दिल्ली में घटी एक असली घटना है। दरअसल गुरुवार को एक डिलीवरी वैन आईफोन एस 5 एक बड़ी खेप लेकर जा रही थी। लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर पर मिर्च पाउडर झोंककर उसे नीचे उतरने को मजबूर कर दिया। जिसके बाद लुटेरे चाकू के बल पर ट्रक ड्राइवर को रंगपुरी पहाड़ी की ओर ले गए जहां उन्होंने ट्रक में रखे 2.5 करोड़ रुपए की कीमत के 950 आईफोन अपनी वैन में रख लिए। लेकिन बाद में पुलिस लुटेरों को पकड़ने में कामयाब रही। 950 आईफोन मेंे से पुलिस ने 900 आईफोन बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 आरोपियों की तलाश अभी की जा रही है।