Women’s Day: महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day 2024) मनाया जाता है। हर साल 8 मार्च को ही इसे (women’s day celebration) मनाने की अपनी एक खास वजह है. 8 मार्च (women’s day) के दिन ही महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन शुरू किया था। इस (mahila diwas) दिन अमेरिका के न्यूयार्क शहर में महिलाएं अपने अधिकारों को पाने के लिए सड़क पर उतर आईं थीं.