सस्ता होगा आपका सफर, सरकार के नेतृत्त वाली कंपनियों ने एटीएफ के दाम घटाए तो सस्ते होंगे Air Ticket!

हवाई सफर सस्ता करने के इरादे से एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में चार फीसदी की कटौती कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों की औसत दर के आधार पर एटीएफ की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव किया जाता है। कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.12 लाख रुपये प्रति किलोलीटर के मुकाबले अब महज 1.07 लाख रुपये प्रति

किलोलीटर रह गई है। क्लियरट्रिप के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि इस कदम से हवाई किराए में कमी लाई जा सकती है.

और पढ़ें