आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल में मोबाइल फोन को हम सभी एक खराब आदत बना चुके हैं और जरूरत से ज्यादा फोन यूज करने के चलते हमारे शरीर और दिमाग पर कई खराब असर हो रहे हैं। शारीरिक बीमारियों के साथ साथ मानसिक तौर पर भी मोबाइल फोन का गहरा असर हो रहा है। डॉ स्वाति का कहना है कि आजकल लोगों में मोबाइल के चलते दूरियां बढ़ रही हैं।
पूरा एपिसोड देखें- https://youtu.be/QgOZY_YCBX8?si=9X96nDVKB16asveC