सोशल मीडिया(social media) पर उर्फी जावेद(urfi javed) ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि कैब ड्राइवर(cab driver) उनका सामान लेकर लापता हो गया। उर्फी ने उबर से शिकायत करते हुए कहा है कि प्लीज महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ कीजिए। उर्फी जावेद ने लिखा कि, “उबर प्लीज कुछ कीजिए। ये महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ है।”
  
  
  
  
  
  