बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) केके (KK) पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) की अचानक मौत की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) सदमे में है…. उनकी मौत से जुड़ी अब नई जानकारियां सामने आ रही हैं… शो (Show) के ऑर्गेनाइजर (Organizer) ने यह बात कबूल कर ली है कि…. KK के इवेंट (Event) के दौरान ऑडिटोरियम (Auditorium) के AC काम नहीं कर रहे थे…. और भीड़ भी क्षमता से ज्यादा थी…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में किन गलतियों की वजह से सिंगर केके (Singer K K) की गई जान…..