Shyam Benegal Funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर में से एक श्याम बेनेगल का निधन (Shyam Bengal Ka Nidhan) हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। श्याम लंबे पिछले काफी समय से बीमार थे। दिग्गज फिल्मकार की बेटी पिया बेनेगल (Piya Benegal) ने इंडियन एक्सप्रेस से इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह सच है। श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का आज शाम 6.30 बजे निधन हो गया। बेनेगल (Shyam Benegal) ने मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका क्रोनिक किडनी रोग का इलाज चल रहा था।