Shahrukh Khan in Mecca: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग ऑफ रोमांस (King of Romance) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का (Mecca-Madina) पहुंचे। मक्का में शाहरुख (SRK) ने उमराह (Umrah) किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Videa) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। किंग खान (King Khanने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुनकी’ (Dunki) के सऊदी अरब (saudi arabia) के शूट को खत्म किया है। जिसके बारे में खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी।
