धमकी मिलने की बात से Salman Khan ने किया इंकार, Tiger 3 में Shahrukh Khan भी आएंगे नज़र।

पठान (Pathan) की तरह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी टाइगर 3 (Tiger 3) में सलमान (Salman Khan) के साथ लगभग 10 दिनों तक शूटिंग (Shooting) करनी है। सलमान की पठान (Pathan) में हेलीकॉप्टर (Helicopter) से एंट्री (Entry) हुई है, वहीं टाइगर 3 (Tiger 3) में शाहरुख (Shah Rukh Khan) के लिए एक खास इंट्रोडक्शन सीन (Introduction Scene) तैयार किया जा रहा है। सलीम खान (Salim Khan) को बांद्रा (Bandra)

में उनके और सलमान खान दोनों के लिए जान से मारने की धमकी वाला एक पत्र मिलने के बाद से सलमान खान (Salman Khan) हर दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन सलमान ने मंगलवार को किसी भी व्यक्ति की धमकियों से इनकार किया है।

और पढ़ें