मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को तड़के सैफ अली खान के घर में हुए हमले को लेकर रविवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का हो सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि उसके पास भारत में वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।