Web Series Pataal Lok में पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने Indian Express से लाइव बातचीत की. आइए जानते समझते हैं कि Character और Web series के बारे में उनका क्या कहना है. कैसे उन्हें ये वेबसीरीज मिली. जयदीप इससे पहले गैंग ऑफ वासेपुर, बागी 3, राजी, खट्टा मिठा जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.