नवाजुद्दीन ने अपने काले रंग को लेकर निकाली भड़ास

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसा एक्टर जिसने एक्टिंग को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया बॉलीवुड में ग्लैमर के साथ- साथ रंगभेद जैसी चीजे भी मौजूद हैं नवाज ने अपनी भड़ास ट्विटर पर कुछ इस तरह निकाली नवाज को एक समय टेलीविजन में रोल पाना काफी मुश्किल था नवाज को एक समय लोग उनके रंग-रूप को लेकर जज किया करते थे लेकिन इन सब चीजों के बाद नवाज के टैलेंट

पर कोई फर्क नहीं पड़ा नवाज ‘मॉम’ और ‘जग्गा जासूस’ में नजर आ चुके हैं तो वहीं ‘मुन्ना माइकल’ और  ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ उनकी अगली फिल्म है

और पढ़ें