देश(country) के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी(businessman mukesh ambani), बॉलीवुड(bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan) और हीमैन धर्मेंद्र(dharmendra) के घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। नागपुर पुलिस कंट्रोल(nagpur police control) को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने कहा है कि व्यापारी मुकेश अंबानी (businessman mukesh ambani)के बंगले एंटीलिया(antilia) में धमाका होगा।