Money heist के पॉपुलर करैक्टर Sergio aka प्रोफेसर बताते हैं कि मैं ये नही कह सकता कि सीरीज का क्या अंत होगा लेकिन मैं ये बता सकता हूँ कि आने वाले इस सीजन में बहुत सारी टेंशन्स होंगी, एक्शन होगा और बहुत सारा excitement भी होगा। ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे प्रोफेसर को इंस्पेक्टर alicia की कस्टडी में टार्चर किया जा रहा है। अब देखना है कि प्रोफेसर की टीम उनके बिना कैसे बैंक ऑफ स्पेन से निकलेगी।