KGF: Chapter2 के सामने RRR भी नही टिक पाई, अब OTT पर देख सकेंगे अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’।

इस साल की सुपर डुपर हिट फ़िल्म KGF Chapter 2 ने बीते दिन तक 1100 करोड़ की कमाई पूरी कर ली। देखा जाए तो, KGF2 ने RRR को भी बिज़नेस में पिछाड़ दिया है। 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बायोपिक फ़िल्म ‘Jhund’ आज OTT प्लेटफॉर्म पर आ गयी है। फ़िल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे, जिसका केस तेलंगाना हाइकोर्ट

में चल रहा था। फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Jauhar) ने कहा कि काफी विद करण (Koffee With Karan) का सातवां संस्करण टेलीविजन पर प्रसारित होने के बजाय सीधे डिज्नी प्लस- हाटस्टार पर प्रसारित होगा।

और पढ़ें