Rajesh Khanna Vs Kishore Kumar: बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के तीखे तेवरों से सब परेशान रहते थे, मगर मायानगरी में एक शख्स ऐसा भी था, जिसने काका को ही तेवर दिखा दिये। तेवर भी ऐसे की सुपर स्टार राजेश खन्ना परेशान हो गए। हम बात कर रहे हैं सिंगर किशोर कुमार की…जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि आखिर किशोर दा ने ऐसा भी क्या कर दिया था, जिसे देखकर राजेश खन्ना चकरा गए।