हिंदी फिल्म ‘Dhurandhar’ का गाना Ez-Ez अब रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इस गाने को दिलजीत दोसांझ, हनूमानकाइंड और शश्वत सचदेव ने अपनी दमदार आवाज़ दी है, जबकि संगीत शश्वत सचदेव और राज रणजोध ने तैयार किया है। Ez-Ez के बोल भी राज रणजोध और हनूमानकाइंड ने ही लिखे हैं।
रणवीर सिंह और बाकी स्टारकास्ट की धमाकेदार झलकियों के साथ ‘Dhurandhar’ के इस नए ट्रैक Ez-Ez को देखने के लिए वीडियो ज़रूर देखें।
