Kishore Kumar Love for Tea: के एल सहगल (K L Saigal) से लेकर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) तक फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के सिगर्स के अजीबो गरीब शौक हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। दिग्गज गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) का ऐसा ही एक शौक था चाय को लेकर। चाय भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि अपने ड्राइवर अब्दुल के हाथों की चाय, जिसे पीए बिना किशोर दा गाना ही रिकॉर्ड नहीं करते थे। ऐसे में एक दिन जब किशोर दा के इस चाय प्रेम का राज खुला तो हर कोई दंग रह गया। क्या थी किशोर कुमार की वो चाय वाली आशिकी, जानते हैं बॉलीवुड बेनकाब (Bollywood Benaqab) की इस कड़ी में…