साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे काला साल साबित हो रहा है… इस साल जहां एक तरफ Bollywood Industry का कारोबार थप पड़ा है… तो वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार दुनिया को अलविदा कह रहे है…. कुछ दिनों पहले इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत के बाद आज मशहूर Choreographer Saroj Khan ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है… आइए जानते इस रिपोर्ट में सरोज खान के जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से और उनके फिल्मी करियर के बारे में …..