Parveen Babi Alligation on Amitabh Bachchan: 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़, गुजरात में जन्मी परवीन बॉबी (Parveen Boby) की जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स और किस्से हैं, जो अब भी ज्यादातर लोग नहीं जानते। मिसाल के तौरपर अमिताभ बच्चन (Big B) से जुड़ा वो किस्सा, जब परवीन बॉबी ने बिग बी पर जान से मारने की कोशिश का आरोप मढ़ दिया था। परवीन ने बिग बी के साथ बिग कई सफल फिल्में की थी, लेकिन बाद में वे उन्हें अपना दुश्मन समझने लगी थीं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह बात परवीन के साथ लिव इन में रह चुके डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताई थी। बॉलीवुड बेनकाब (Bollywood Benaqab) में आज बात उसी इल्जाम की…