‘बिग बॉस 19’ को विजेता मिल गया है। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन गए हैं और ये इस साल की उनकी दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जीता था। उन्हें टीवी का सुपरस्टार कहा जाता है और अब वो रिएलिटी शो के हीरो भी बन गए हैं। गौरव खन्ना ने साल 2006 में ‘भाभी’ सीरियल से काम शुरू किया था, लेकिन उनके करियर को उड़ान ‘अनुपमा’ सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने के बाद मिली।
