Pranit More Interview: SCREEN के नवाज़ कोचरा ने बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट प्राणित मोरे से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने बिग बॉस सफर, निजी जीवन की ऊचाइयाँ और निचाइयाँ, और यह कि क्या वे सलमान खान पर मज़ाक करना जारी रखेंगे, इस पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने मालती चहर के साथ हुई लड़ाई पर भी काफी कुछ कहा। देखिए।
