6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनर अप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे.
बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता का ऐलान हो चुका है.. और ………. ने इस शो के खिताब को अपने नाम किया है… । बता दें कि टॉप 5 में जो कंटेस्टेंट पहुंचे थे वो थे- सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन। और इन्हीं में से……. ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.. लगभग डेढ़ महीने चले इस शो में काफी मजेदार चीजें देखने को मिली है.. पूरे सीजन में सना मकबूल औऱ रणबीर शौरी के बीच खींच तान चलती रही तो लवकेश और विशाल की दोस्ती पर भी कई सवाल खड़े किए गए… खैर.. चाहे किसी के किसी के साथ अच्छे रिश्ते बने हों या फिर कोई यहां किसी से बैर करके बैठा हो.. लेकिन मकसद सबका ,,, सिर्फ इस ट्रॉफी को जीतना ही था… इस वीडियो में हम बात करेंगे कि आखिर बिग बॉस जीतने वाले को क्या मिला…
बिग बॉस ओटीटी 3 की इनामी राशि के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है। इस शो के विनर को कैश भी दिया गया ह.. …शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये कैश मिला है…खैर ….कैश प्राइज के बारे में रणबीर शौरी पहले ही बोल चुके थे.. रणबीर ने किसी discussion के दौरान कहा था कि उनको ट्रॉफी नहीं, बल्कि 25 लाख रुपये कैश चाहिए, क्योंकि उनको बेटे के स्कूल की फीस भरनी है। …
अलग है इस बार ट्रॉफी का डिजाइन
इस बार शो की ट्रॉफी को काफी अलग अंदाज में बनाया गया है। ट्रॉफी की डिजाइन वैसी ही है, जैसी कि शो के एंट्री गेट की है। ट्रॉफी में नकाबपोश चेहरे वाला आदमी बना हुआ है, जो कि एक सिंहासन पर विराजमान है। मालूम हो कि इस बार शो में 16 प्रतिभागियों की एंट्री हुई थी, लेकिन अब आखिरी में जाते-जाते दो कंटेस्टेंट ही बचे थे.. , जिनमें बराबरी का मुकाबला देखने को मिला.. और आखिर में ये ट्रॉफी ……. के नाम हो गई..