Bam Bam Bhole, Sikandar Movie| Holi Video Song in Hindi – होली से पहले सलमान खान के फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिल गया है! फिल्म सिकंदर का मच-अवेटेड होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ आखिरकार रिलीज हो गया है। कल गाने का टीजर सामने आया था, और अब फैंस को इसका फुल वर्जन देखने को मिल रहा है। इस धमाकेदार गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन का दमदार रैप भी शामिल है, जो इसे और शानदार बना रहा है।
खास बात यह है कि इस रैप में ‘द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट’ से जुड़े किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी भी नजर आ रहे हैं, जो गाने को एक दमदार और एनर्जेटिक वाइब दे रहे हैं। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, और सलमान खान का जबरदस्त परफॉर्मेंस इसे और खास बना रहा है। तो देर मत कीजिए, अभी देखें बम बम भोले!